चिली चीन से खरीदेगा कोरोना वैक्सीन की 18 लाख खुराक

ब्यूनस ऑयर्स। दक्षिण अमेरिकी देश चिली ने कोरोना वैक्सीन की 18 लाख खुराक खरीदने के लिए चीन से एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत चिली को मई-जून 2021 तक चीनी कोरोना वैक्सीन कैनसिनो की करीब 18 लाख खुराक उपलब्ध कराई जायेगी।
चिली के राष्ट्रपति सैबेस्टियन पिनेरा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की घोषणा की। पिनेरा ने कहा,  आज हमारे पास एक अच्छी खबर है। हमने कोरोना वैक्सीन की 18 लाख खुराक खरीदने के लिए चीनी कंपनी कैनसिनो से एक समझौता किया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस वैक्सीन की केवल एक खुराक ही लेनी होती है।
चिली में फरवरी माह से ही कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है जिसके लिए सिनोवाक और फाइजर की कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। चिली ने रूस की स्पूतनिक-5 और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने के लिए भी समझौता किया है। चिली विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स परियोजना से भी जुड़ा हुआ है।


Exit mobile version