04/07/2023
चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने पर केस

रुद्रपुर। एसटीएफ ने जांच के बाद चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसआई संजय बोरा ने कोतवाली में दर्ज कराये मुकदमे में आरोप लगाया है कि गोविंदनगर, शक्तिफार्म के राणाशील ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से सम्बंधित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड की है। एसआई के अनुसार 3.12 मिनट की विडियो क्लिप सोशल मीडिया में प्रदर्शित की है। विडियो शेयर भी की गयी है। पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार राणा शील निवासी गोविन्दनगर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।