चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में महिला के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी।  हल्द्वानी की एक महिला के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला पर नाबालिग किशोर के साथ पोर्न वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड करने का आरोप है। एसटीएफ देहरादून के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एसटीएफ से मिली सूचना में बताया गया कि मार्च 2022 में इंस्टाग्राम में एक अश्लील वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें एक महिला ने किशोर के साथ 47 सेकेंड का पोर्न वीडियो बनाया था। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की जांच में सामने आया कि वीडियो उत्तराखंड में बनाया और अपलोड किया गया है। इस पर एसएसपी एसटीएफ देहरादून की जांच में पूरा प्रकरण हल्द्वानी के हीरानगर-कुसुमखेड़ा का पाया गया। साक्ष्य मिलने के बाद एसएसपी एसटीएफ ने नैनीताल पुलिस को आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए थे। कोतवाल ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।