चिकित्सा खंड नालागढ़ में 11 नवंबर को 27 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण

आरएनएस सोलन (नालागढ़):
चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत 11 नवंबर को 27 स्थानों पर कोविव 19 महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ 1 तथा एमसीएच स्पेशल पी डब्ल्यू आई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामशहर व बद्दी सहित उप स्वास्थ्य केंद्र नारसिंह, राजपुरा, मैथल स्थित मितियां, दतोवाल, खेड़ा, रेड़ू, भांगलां कंगनवाल,ढाना, कश्मीर पुर, बघेरी, मटूली, छयाछी, गुलरवाला, मक्खनू माजरा, स्वराज माजरा, कुंझाल, भटोली कलां स्थित हरीपुर सैंडोली, स्वराज माजरा स्थित बिलांवली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुल्लरवाला, न्यू टाऊन कम्युनिटी हॉल बद्दी, ईएसआई अस्पताल काठा तथा ग्राम पंचायत भुड में भी 11 नवंबर को वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम से संबंधित टीकाकरण किया जाएगा।