चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड अमिताभ खर्कवाल ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शुक्रवार को राजभवन में चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड अमिताभ खर्कवाल ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को डाक विभाग के विभिन्न क्रिया-कलापों और गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी डाक विभाग द्वारा अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल सुविधाओं के साथ-साथ डाक बचत सेवाओं, बैंकिंग और डाक बीमा सेवाओं को पहुंचाया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। राज्यपाल ने कहा कि विभाग को समय के साथ अपने क्रिया-कलापों में आधुनिक तकनीक का ज्यादा से ज्यादा अपनाये जाने की जरूरत है जिससे सेवाएं लोगों तक शीघ्र पहुंच सके। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के सहयोग से दूरस्थ गावों में लोगों को आसानी से कई सुविधाएं उपलब्ध हो रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version