चिडिय़ा कबूतर चार्ट से खुलेआम सट्टेबाजी कर रहे दो गिरफ्तार
हरिद्वार। सट्टे की खाईबाड़ी के खिलाफ अभियान चलाते हुए हरिद्वार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने बीएसएनएल कार्यालय के समीप मार्केट की एक दुकान में चिडिय़ा कबूतर पर्ची चार्ट के जरिए खुलेआम सट्टेबाजी करा रहे उ.प्र. के रहने वालो दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चिडिय़ा कबूतर पर्ची के जरिए दुकान में खुलेआम सट्टे का धंधा किए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने छापामारी कर संजय पुत्र राम प्रसाद निवासी नदरई थाना व जिला कासगंज उत्तर प्रदेश व दीपक पुत्र रसाला सिंह निवासी ग्राम बरौलिया थाना पुराउनी जिला मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो चिडिय़ा कबूतर पर्ची चार्ट व 1060 रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और थाना कनखल पुलिस ने गश्त के दौरान पंजनहेड़ी के पास सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे मांगेराम पुत्र सुलेखचंद निवासी अजीतपुर को सट्टा पर्ची व 750 रूपए की नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बृजपाल सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, व वीरेंद्र रावत शामिल रहे।