छोटे माल वाहन ने खड़े ट्रक पर मारी टक्कर, तीन घायल

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर के समीप बगवान भल्लेगांव में सुबह करीब पौने पांच बजे तेज रफ्तार छोटे माल वाहन ने सड़क पर खड़े ट्रक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माल वाहन ट्रक के पीछे के हिस्से में धंस कर फंस गया। जिस पर माल वाहन में बैठे तीन लोग घायल हो गए। कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर चंद्रभान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को वाहन से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिये बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कहा घटना में देहरादून कावली रोड निवासी मोनू, फिरोज और रसीद घायल हुए हैं। कहा मामले की जांच की जा रही।