छोटे-छोटे प्रयोग करके विज्ञान को रुचिकर बनाए

चमोली(आरएनएस)। विज्ञान की जटिलताओं और शिक्षण को सरलता से भी छात्र छात्राओं के बीच कैसे रुचिकर बनाया जाय, इस विषय पर गोपेश्वर के आरसीबीएसवीएम इंटर कालेज में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सरस्वती विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिरों के आचार्य, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शनिवार देर शाम तक चली इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति, नवीनता के लिए समय-समय पर शिक्षकों आचार्यों को विषय विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यशाला प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि विज्ञान को रुचिकर बनाने के लिए कक्षाओं में छोटे छोटे प्रयोगों को माध्यम बनाया जा सकता है। कालेज के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह चौहान ने बताया शिक्षा में नव अन्वेषणों, अनुसंधानों, नव प्रयोगों पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला में चमोली जिले के विद्या मंदिरों, सरस्वती शिशु मंदिरों के 80 से अधिक शिक्षक आचार्यों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला की विशेषता यह रही कि विषय विशेषज्ञों ने भी विज्ञान, तकनीकी और शिक्षण प्रशिक्षण आ रहे नव प्रयोगों को सरलता से बताया। कुलदीप गैरोला ने कहा अपने आस पास बिखरे और मौजूद संसाधनों से भी शिक्षण और विज्ञान को सीखा समझा जा सकता है। कार्यशाला का शभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निवर्तमान विभाग प्रचारक शरद ने किया। कार्यशाला में संकुल प्रमुख शम्भू प्रसाद चमोला, दिनेश मंदौली, विद्यालय के संरक्षक प्रेम बल्लभ भट्ट, डायट गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत, मास्टर ट्रेनर अनूप खंडूरी, सम्भाग निरीक्षक मुरलीधर चंदोला, डॉ विनोद चंद्र आर्य समेत शिक्षा और विज्ञान से जुड़े जानकारों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।


Exit mobile version