छोले भटूरे खिलाना कैंटीन संचालक को पड़ गया महंगा
जिलाधिकारी ने एक दिन का भुगतान काटने के दिये निर्देश
नई टिहरी। टिहरी के सुरसिंगधार कोविड सेंटर में कैंटीन संचालक ने कोरोना मरीजों को छोले-भटूरे खिला दिए जबकि स्वास्थ्य विभाग के मैन्यू में उसे शामिल नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण में जब यह देखा तो कैंटीन संचालक को कड़ी फटकार लगाई। गुरुवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सुरसिंगधार कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया और मरीजों के खाने का मैन्यू देखा। इस दौरान वहां छोले भटूरे को शामिल नहीं किया गया था जबकि मरीजों को छोले भटूरे खिलाए गए। जिलाधिकारी ने इस पर कैंटीन संचालक को कड़ी फटकार लगाई और उसका एक दिन का भुगतान काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ही मरीजों को खाना खिलाया जाए। उन्होंने वहां खाद्य पदार्थो का भी निरीक्षण किया। कोविड केयर सेंटर में सफाई इत्यादि की पर्याप्त सुविधा होते हुए भी कुछ रोगियों द्वारा अवशेष बचे हुए भोजन (दाल, सब्जियां) जानबूझकर होस्टल गैलरी में बिखेरने पर भी जिलाधिकारी नाराज हुए और कहा कि जो भी इस तरह की हरकत कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. मनोज वर्मा को भी पीपीई किट पहनकर कोविड सेंटर के अंदर निरीक्षण के निर्देश दिए।