छवि खराब करने व मानहानि को लेकर गोदियाल ने दी तहरीर

श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व श्रीनगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने श्रीनगर कोतवाली थाने में छवि खराब करने व मानहानि करने के मामले में तहरीर दी है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।
कोतवाली के एसएसआई रणवीर चंद्र रमोला ने बताया कि तहरीर में गोदियाल ने कहा है कि चुनाव के दौरान पार्टी की छवि के साथ-साथ मेरी छवि को भी नुकसान पहुंचाने व मेरी मानहानि करने के नियत से एक अनजान समाचार पत्र छपवाकर फेसबुक पेज पर सामाजिक कुप्रभाव पैदा करने की कोशिश की गई है। तहरीर में उन्होंने भाजपा के नाम पर बनाए गए फेसबुक पेज, शेयर करने वाले व्यापारी व अनजान समाचार पत्र का हवाला भी दिया है। उन्होंने उक्त मामले में नियत धाराओं के तहत उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। एसएसआई रमोला ने कहा कि उक्त मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।