17/11/2021
छात्र संघ चुनाव कराने को उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

बागेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाउं सह संयोजक भूपेंद्र सिंह दानू ने महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने की मांग की है।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने प्राचार्य से मुलाकात की तथा उन्हें उच्च शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद ने छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया बहाल कने, महाविदयालय में प्रवेश के लिए बीस प्रतिशत सीटें बढ़ाने, परिसर में निदेशक की तैनाती किए जाने तथा सांयकालीन कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग की। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से अभाविप की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है।