छात्रों ने लगाया पुलिस कर्मी पर मारपीट का आरोप
बागेश्वर। डीडीयूजीकेवाई केंद्र के छात्रों ने एक पुलिस कर्मी पर मारपीट और धक्कामुक्की का आरोप लगाया है। कहा कि पुलिस कर्मी बिना कारण के रात लगभग साढ़े आठ बजे हॉस्टल में घुस आए। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में डीडीयूजीकेवाई हॉस्टल के छात्रों ने कहा कि वह प्रशिक्षण पर हैं। गुरुवार को सभी हॉस्टल के छात्र अपने बेड पर पढ़ाई कर रहे थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे एक पुलिस कर्मी हॉस्टल के ऊपर हाल में घुस आए। वह गाली-गलौज और लोहे की रॉड से मारने लगे। कुछ छात्र बाथरूम में घुस गए और वह बाथरूम का गेट भी तोड़ने लगे। लड़की और पत्नी से पत्र लिखाने और कार्रवाई की धमकी भी दी। घटना में छात्रों को चोट भी आई है। खिड़की का शीशा भी तोड़ा गया। जाते-जाते धमकी दे गए कि वे लोग छत पर आए तो ठीक नहीं होगा। इस मौके पर धीरज, हरीश, भुवन, कुंदन, सुरेंद्र, पंकज आदि उपस्थित थे। इधर, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने कहा कि 112 पर कॉल आई थी। हुड़दंग मचाने की सूचना थी। जिस पर वहां पुलिस कर्मी भेजे गए थे। प्रकरण की जांच पुलिस उपाधीक्षक को सौंप दी गई है।