छात्रों को वनाग्नि के प्रति किया जागरूक

नई टिहरी। द हंस फाउंडेशन की ओर से प्रतापनगर और जाखणीधार ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में वनाग्नि को लेकर जन जागरूकता अभियान के साथ संबंधित विषय पर प्रतियोगिताओं भी करवाई गई। वक्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में भी वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं, जो भविष्य के लिये शुभ संकेत नहीं हैं, पर्यावरण संरक्षण के लिए वनों को आग से बचाना जरूरी है। द हंस फाउंडेशन की ओर से प्रतापनगर ब्लॉक के राइंका लंबगांव, जीआईसी भेलुंता, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौणद रमोला तथा जाखणीधार के जीआईसी जाखणीधार, अंजनीसैण सहित अन्य विद्यालयों में वनग्नि को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया गया। परियोजना समन्वयक रजनीश रावत ने बताया कि हंस फाउंडेशन की ओर से संचालित वनाग्नि रोकथाम एवं शमन परियोजना के तहत इस साल के शुरु से ही वनाग्नि रोकथाम के लिए जन सहभागिता बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से विभिन्न स्कूलों में पर्यावरण, पारिस्थितिकी, वनाग्नि, पर्यावरण संरक्षण, जागरुकता और जन सहभागिता विषयों पर छात्रों के बीच पेंटिंग, लेखन और भाषण प्रतियोगिताएं भी कराई गई। प्रतियोगिता में विजेताओं छात्रों को प्रशस्ति पत्र और समृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया है। बताया परियोजना के तहत चिन्हित ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम पंचायत में छह वॉलेंटियर फायर फाइटर्स को चयनित करने का काम भी किया जा रहा है। मौके पर रोहित, योगेश, शकुंतला, केदार, महेश आदि उपस्थित थे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!