छात्रों को मुफ्त टैब ना मिलने से अशासकीय विद्यालय नाराज
देहरादून। सरकार की ओर से सिर्फ राजकीय विद्यालयों के बोर्ड छात्रों को टैब देने से अशासकीय विद्यालय नाराज हैं। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने छात्रों में भेदभाव को गलत बताते हुए उन्हें भी मुफ्त टैब देने की मांग की है।
एसोसिएशन के संरक्षक चंद्र मोहन पयाल ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी राज्य के ही निवासी हैं। वे भी यहीं के नागरिक हैं। ऐसे में सरकार ने केवल राजकीय विद्यालयों के लिए मुफ्त टैब की व्यवस्था क्यों की। ये पूरी तरह से इन छात्रों के साथ न केवल अन्याय है बल्कि विद्वेशपूर्ण भी लगता है। इससे प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं , अभिभावकों एवं अध्यापकों में असंतोष पनप रहा है। जो सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अशासकीय स्कूलों के लिए भी येाजना लागू करने की मांग की।