24/02/2024
छात्रों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए
देहरादून(आरएनएस)। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जीआईसी डोभालवाला में साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्राड, सोशल मीडिया स्कैम विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ सिविल जज और प्राधिकरण के सचिव हर्ष यादव ने कहा कि जागरूकता और सतर्कता से ही हम साइबर ठगी से बच सकते हैं। साइबर फ्राड के लिए अपराधी ईमेल, मैसेज या वेबसाइट बनाकर ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि वह वैध कंपनी या व्यक्ति हैं। अगर हमने यह फर्क महसूस नहीं किया तो ठगी के शिकार हो सकते हैं। साइबर क्राइम थाने के दरोगा निर्मल भट्ट ने छात्रों को साइबर फ्राड के नए तरीकों से बचाव के बारे में बताया। इस मौके पर उमेश्वर सिंह रावत, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अध्यापक अर्जुन सिंह नेगी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के त्रिलोचन जोशी ने भी विचार रखे।