छात्रों को बताया विज्ञान का महत्व

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर छात्रों को डोईवाला स्थित सेंटर फॉर स्कीलिंग एंड टैक्नीकल सपोर्ट संस्थान का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान छात्रों को कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण, प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण, परीक्षण, गुणवत्ता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
यूसर्क की निदेशक प्रो अनिता रावत ने बताया कि छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवसों पर परिचयात्मक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क द्वारा संचालित विभिन्न प्रौद्योगिकी आधारित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि छात्र इनका कैसे लाभ उठा सकते हैं। वैज्ञानिक डॉ भावतोश शर्मा ने कहा कि आज का युग विज्ञान और प्रौद्योगिकी का युग है। पर्यावरणविद हेमंत गुप्ता ने पर्यावरण की रक्षा करने का आह्वान किया। इस दौरान ई.उमेश चंद्र, संस्थान के उपनिदेशक अभिषेक राजवंश, सांई राजा, आदित्य कुमार वर्मा, चंद्र शेखर गैरोला आदि मौजूद थे।