छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सुनवाई एक सप्ताह बाद

नैनीताल। प्रदेश में पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाला मामले में दायर जनहित याचिकाओं पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें अगली सुनवाई के लिए एक सप्ताह के बाद की तिथि नियत की गई है। मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई। देहरादून के रवींद्र जुगरान, एसके सिंह और सुभाष नौटियाल ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों का छात्रवृत्ति का घोटाला पिछले 2005 से किया जा रहा है। यह घोटाला करीब पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें छात्रवृत्ति का पैसा छात्रों को न देकर स्कूलों को दिया गया। यह धनराशि उन लोगों को दी गई जो उस स्कूल के छात्र थे ही नहीं। इसलिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version