छात्रावासों एवं खेल मैदानों के लिए दिया बजट

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के छात्रावासों, बैडमिंटन कोट, वॉलीबाल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड के लिए पौने तीन करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। इस बजट से छात्रावासों में रंगाई, पुताई एवं मरम्मत कार्य तथा बैडमिंटन कोट, वॉलीबाल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड की हालत सुधारी जाएगी। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कुछ दिन पहले निरीक्षण किया था। जिसमें छात्रावास आदि की स्थिति सही नहीं पाई गई। जिसके लिए उन्होंने छात्रावासों में रंगाई पुताई एवं मरम्मत कार्य, बैडमिंटन कोट का मरम्मत कार्य, वॉलीबाल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड के निर्माण कार्य कराए जाने की बात कही थी। कहा अब उक्त कार्यों के लिए करीब पौने तीन करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिस पर श्रीनगर मंडल के अंतर्गत रहने वाले भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। खुशी जताने वालों में पूर्व दायित्वधारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, राकेश ध्यानी, अनीता बुड़ाकोटि, शशि जुयाल, प्रमिला भंडारी, जितेंद्र धिरवांण, देवेंद्र मणि मिश्रा, राकेश डोभाल, राजेंद्र बिष्ट, विनय घिल्डियाल, अनुग्रह मिश्रा, पंकज सती, मानव बिष्ट आदि शामिल रहे।