छात्रावास में रहने वाले छात्रों का पुलिस सत्यापन किए जाने की मांग

विकासनगर। लाइन जीवनगढ़ स्थित एक निजी शिक्षण की ओर से शुक्रवार को निर्धारित समय से पहले छुट्टी घोषित करने के फरमान पर विवाद थम नहीं रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से अभी मामले की जांच चल रही है और संबंधित विद्यालय से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बावजूद इसके सामाजिक, राजनैतिक संगठन विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं। गुरुवार को उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी और पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े लोगों ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर स्कूल के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं का पुलिस से सत्यापन कराए जाने की मांग की है। बताया कि जिन अभिभावकों के बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं, वो विद्यालय के माहौल को लेकर चिंतित हैं। अभिभावक बीच सत्र में अपने बच्चों को दूसरे विद्यालयों में भी प्रवेश नहीं दिला सकते है। ऐसे में विद्यालय परिसर के अंदर होने वाली प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से जांच की जानी जरूरी है। कहा कि छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के मूल निवास और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच की जानी जरूरी है। बताया कि विद्यालय परिसर में एक इमारत का निर्माण हो रहा है। विभाग की ओर से गठित जांच कमेटी ने इस इमारत के निर्माण संबंधी जानकारी भी मुहैया कराई या नहीं, इसकी सूचना सार्वजनिक की जानी चाहिए। इसके साथ ही अभिभावकों को इस बात की जानकारी भी दी जानी चाहिए कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए क्या वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि विद्यालय प्रबंधन की गलती का खामियाजा छात्र-छात्राओं को न भुगतना पड़े। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह डोगरा, शुभम सकलानी आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version