छात्राओं को पुलिस ने अपराधों के प्रति किया जागरूक
नई टिहरी। नरेन्द्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज की छात्राओं को टिहरी पुलिस ने अवैध नशे व साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर जनपद में सीएम धामी की पहल पर नशे को लेकर ठोस कार्यवाही करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों पर भी फोकस किया जा रहा है। जिसके तहत बीपुरम में नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कालेज की छात्राओं को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, साइबर क्राइम, महिला संबंधि अपराध एवं मानव तस्करी के विरुद्ध विभिन्न अहम जानकारियां देते हुए जागरूक करने का काम किया गया। छात्राओं को बताया गया कि ड्रग्स के प्रकार, ड्रग्स के दुष्प्रभाव, ड्रग्स उपभोग किए जाने के कारण सामने आने वाली परेशानियों को बताया गया। इसके साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत ई-एफआईआर व गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में तथा महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में भी अहम जानकारी पुलिस ने दी। जागरूकता कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जज ममता पंत, प्रधानाचार्य आराधना कुकरेती, चौकी प्रभारी बीपूरम जितेंद्र आदि मौजूद रहे।