छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया

पौड़ी(आरएनएस)। जिला अस्पताल को पीपीपी मोड़ पर संचालित कर रहे श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के द्वारा पराज इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पौड़ी में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्टीट्यूट के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में चिकित्सकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को आपातकाल में सीपीआर के प्रयोग का लाइव प्रशिक्षण भी दिया गया। जिला अस्पताल के एमएस और मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अडाबाला विजय बाबु ने बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण में बताया कि आपातकाल में सीपीआर, हार्ट अटैक के समय में बहुत ही उपयोगी साबित होता है। बताया कि यदि अटैक के दस मिनट के भीतर मरीज को सीपीआर मिल जाए तो मरीज के जीवन को बचाया जा सकता है और इसके लिए सीपीआर का सही तरीके की जानकारी आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से आपातकाल में मरीज को दिए जाने वाले बेसिक लाइफ सपोर्ट पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।