छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। बरोटीवाला निवासी बीकॉम की छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वीकेसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा राखी पुत्री गोपाल सिंह निवासी बरोटीवाला ने बुधवार को डाकपत्थर तिकोना पार्क के पास शक्ति नहर में डूब गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से राखी को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में छात्रा के पिता ने गुरुवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सन्नी पुत्र प्रेम सिंह निवासी जीतगढ़ खेड़ा बरोटीवाला पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि मौत से पहले सन्नी व राखी की मोबाइल फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में आरोपी सन्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी सन्नी को गुडरिच से बेलावाला जाते समय गिरफ्तार कर दिया है। जांच अधिकारी एसएसआई महावीर सिंह रावत ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल भगवती प्रसाद कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे।