छात्र समेत दो युवक वाहन चोरी में गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  बाइक चोरी की घटना में छात्र समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की चार बाइक बरामद हुई हैं। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि कुछ महीनों से लगातार कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चार बाइक चोरी हुई थी। जिनके मुकदमे पंजीकृत हो चुके थे। सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस को बाइक चोरी के बारे में अहम जानकारियां मिली थीं। संदिग्धों पूछताछ व वाहन चेकिंग के बाद पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जगपाल उर्फ जग्गू पुत्र ईश्वर निवासी शीतलपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर समेत एक नाबालिग गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, अशोक सिरस्वाल, बलवंत पवार, मनदीप सिंह, हेड कांस्टेबल इसरार अली, संदीप यादव, रणवीर सिंह और नितिन शामिल रहे।