08/04/2024
छात्र ने मारपीट की शिकायत की
नई टिहरी(आरएनएस)। एसआरटी परिसर बादशाही थौल में विधि विभाग के छात्र विशाल कुमार ने उनके साथ मारपीट किए जाने की शिकायत थाना चंबा सहित एसआरटी परिसर के निदेशक को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में बताया कि बीते रविवार को सुबह के वक्त मेरी कक्षा के चार छात्रों ने मेरे कमरे में घुसकर मेरे साथ मारपीट की है। बिहार के पटना के रहने वाले इस छात्र ने मारपीट करने वाले छात्रों पर कार्यवाही मांग की है। मामले में थाना चंबा के एसओ एलएस बुटोला का कहना है कि आपसी मारपीट का मामला है। जिसे लेकर प्रारंभिक स्तर पर जांच की जा रही है।