छात्र-छात्राओं ने रोबोटिक्स जानकारियां साझा की

ऋषिकेश(आरएनएस)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास और सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय माण्डूवाला के बच्चों ने एक-दूसरे से रोबोट बनाने संबंधित जानकारियां साझा कीं। उन्होंने एम्स ऋषिकेश के विभिन्न डिपार्टमेंट्स की कार्यप्रणाली भी समझी। रविवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय माण्डूवाला देहरादून के बच्चों का टूर आया। आवासीय विद्यालय माण्डूवाला देहरादून के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से रोबोट बनाने संबंधित जानकारी को साझा किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि हमारा यह शैक्षिक भ्रमण नई शिक्षा नीति के अंतर्गत है, जिसमे छात्रों को हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान दोनों विद्यालयों के बच्चों ने एम्स ऋषिकेश में पहुंचकर विभिन्न डिपार्टमेंट्स के बारे में जानकारी हासिल की। मौके पर आवासीय विद्यालय माण्डूवाला के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य राकेश मैंदोला, नरेंद्र खुराना, सतीश चौहान, नंदकिशोर भट्ट, प्रवेश कुमार, दिनेश पाण्डेय, वीरेंद्र कंसवाल, राजू शर्मा, सुनीत अभिषेक, सुमित आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version