छात्र-छात्राओं को गुलदार से सुरक्षा के उपाय बताए

पिथौरागढ़। नगर में गुलदार की बढ़ती सक्रियता के बाद वन विभाग जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। बुधवार को वनक्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम केएनयू जीआईसी, राउमावि पौण, राकउमा बजेटी वे प्राथमिक विद्यालय पपदेव पहुंची। इस दौरान वनक्षेत्राधिकारी जोशी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वर्तमान में गुलदारों के रहन-सहन में अंतर देखने का मिल रहा है। अब गुलदार जंगलों की बजाए आबादी के करीब रहना पसंद कर रहे हैं। इस कारण बीते कुछ समय में कई दुर्घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वीडियो के माध्यम से गुलदार से सुरक्षा के बारे में बताया। यहां जगदीश सिंह बिष्ट, बृजेश विश्वकर्मा, योगेश पांडे, राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, विमला बोनाल, किरन नगरकोटी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version