छठे राज्य वित्त आयोग ने पांच मार्च तक मांगे सुझाव

देहरादून(आरएनएस)। छठे राज्य वित्त आयोग ने आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों, स्थानीय निकायों के संबंध में संदर्भित विषयों पर संस्तुति करने को गठित छठे राज्य वित्त आयोग ने आम लोगों से सुझाव मांगे। आयोग के सचिव डॉ अहमद इकबाल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति पांच मार्च तक अपने लिखित सुझाव आयोग को भेज सकता है। sfcuttarakhand@gmail.com पर ईमेल कर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं। पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर की अध्यक्षता में गठित आयोग को मुख्य तौर पर त्रिस्तरीय पंचायतों, स्थानीय निकायों के वित्तीय प्रबंधन और आय के स्रोतों में सुधार, संगठनात्मक ठांचे के सरलीकरण पर सुझाव सौंपने हैं।

error: Share this page as it is...!!!!