23/04/2021
छत से गिरकर युवक की मौत
रुडकी। छत पर टहल रहा युवक अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया। युवक पड़ोसी के आंगन में जा गिरा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी अविनाश आर्य 23 गुरुवार रात करीब साढ़े बारह बजे अपने घर की छत पर टहल रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया। जिस कारण वह छत की बाउंड्री से नीचे पड़ोस के घर में जा गिरा। पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद परिजनों को भी मामले का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि युवक की छत से गिरने से मौत हुई है। युवक छत पर अकेला था।