छत से गिरकर नाबालिग की मौत, कोहराम

रुड़की। छत से गिरकर 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और क्षेत्रवासियों में कोहराम मचा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद नाबालिग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास एक परिवार रहता है। शनिवार देर रात 16 वर्षीय नाबालिग खाना खाने के बाद छत पर चला गया। कहा कि वह गेम खेलने के लिए छत पर जा रहा है। नाबालिग छत पर टहल रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह तीसरी मंजिल से सड़क पर आ गिरा। परिजनों को छत से कुछ गिरने की आवाज हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन छत पर पहुंचे और कुछ बाहर निकले। देखा कि पुत्र का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन गंभीर रूप से घायल पुत्र को सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक के पैर व अन्य हिस्सों में फैक्चर हुआ है और जांच में मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग शनिवार देर रात छत पर टहल रहा था। इस बीच संतुलन बिगड़ने से वह छत से सीधा सड़क पर आ गिरा। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।