छत से गिरकर महिला की मौत

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद निवासी एक महिला देर रात मकान की छत से सड़क पर गिर गई। महिला की सिडकुल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
सुराजवती (42) वर्ष पत्नी लालाराम निवासी हाल रोशनाबाद शुक्रवार रात किराए के मकान की छत पर किसी काम से गई थी। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में महिला को अचानक चक्कर आ गए और वह छत से नीचे सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने महिला को सिडकुल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि महिला के परिजनों से पूछताछ में छत से गिरने की बात सामने आई है।