चीला पावर हाउस से मिला बेटे का शव, पिता अभी भी लापता

ऋषिकेश। चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश निवासी पिता-पुत्र की तलाश में एसडीआरएफ की टीम कई दिनों से सर्च ऑपरेशन में जुटी थी। बुधवार को तीन वर्षीय राघव पुत्र अर्चित बंसल का शव एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाउस से बरामद कर लिया है। शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। जबकि कार और बच्चे के पिता का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि 12 दिन पूर्व अर्चित बंसल पुत्र सुनील बंसल और उनका 3 वर्षीय बेटा राघव निवासी भरत विहार ऋषिकेश शाम के समय अपनी कार से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं आए। काफी तलाशने के बाद भी जब पिता-पुत्र का पता नहीं चला तो मामला कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने अपने स्तर से मामले में जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि जिस कार की तलाश पुलिस कर रही है, उसे बैराज से हरिद्वार जाने वाली चीला नहर में गिरते हुए देखा गया है।  यह सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी थी। बुधवार को नहर का पानी रोका गया था, इसके बाद राघव का शव बरामद हुआ है। शव को ऋषिकेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!