चीला नहर में डूबी युवती का मिला शव
ऋषिकेश। चीला शक्ति नहर में डूबी युवती का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया रविवार को युवती संदिग्ध परिस्थितियों में चीला स्थित शक्तिनहर में डूब गई थी। युवती की पहचान 23 वर्षीय आंचल निवासी बैराज कॉलोनी हुई है। संदिग्ध हालात में ऋषिकेश निवासी युवती रविवार शाम करीब छह बजे पशुलोक बैराज के पास चीला नहर में डूब गई थी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रविवार शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से युवती का पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को बरामद किया। एसडीआरएफ के रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि युवती सिचाई विभाग कॉलोनी की रहने वाली थी और शाम को बाइक लेकर अकेले ही घर से निकली थी। बाइक को पशुलोक बैराज में खड़ा करने के उपरांत उक्त युवती संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नहर में बह गयी। हालांकि आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया परन्तु तेज बहाव के कारण युवती पानी मे लापता हो गयी।