चीड़ का पेड़ बिजली की लाइन में गिरने से बिजली सप्लाई ठप

बागेश्वर। क्षेत्र के शॉल फैक्ट्री के पास बिजली की मेन लाइन में चीड़ का पेड़ गिरने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई। ग्रामीणों ने अंधेरे में रात काटी। सूचना के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुट गए हैं। मंगलवार की देर शाम एक शॉल फैक्ट्री के पास बिजली की लाइन में चीड़ का पेड़ गिर गया। इससे धमाके के साथ बिजली गुल हो गई। पिंगलकोट, गेवाड़, सीमा, रतोड़ा, द्योरड़ा, बोरगांव, भोजगण, खडरिया, रतमटिया, कौलाग, शिडुंगरी, बद्रीनाथ, मोलीधार गांव के लोगों ने अंधेरे में रात गुजारी। रात में ही उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत विभाग से की। शिकायत के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारी बुधवार को मौके पर पहुंचे और लाइन में मरम्मत का काम शुरू कर दिया। इधर ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि लाइन में मरम्मत का काम शुरू हो गया है। जल्द आपूर्ति सुचारु हो जाएगी।