छेड़छाड़ से तंग युवती के भाई ने सिरफिरे को गोली से उड़ाया

पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

मेरठ (आरएनएस )। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बहन से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक की युवती के भाई ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को पैर में गोली मारकर धर दबोचा। जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। आरोपी का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
बताया जाता है कि जाहिदपुर के रहने वाले साजिद पुत्र जमील अंसारी की बहन के साथ गांव का ही रहने वाला साजिद अल्वी पुत्र महबूब अक्सर छेड़छाड़ करता था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार कहासुनी हुई। मंगलवार की देर रात युवती के भाई साजिद अंसारी ने छेड़छाड़ करने वाले युवक साजिद अल्वी को मिल्लत होटल के पास मिलने के लिए बुलाया।
जहां साजिद अंसारी और उसके दोस्त आफताब ने साजिद अल्वी को जमकर शराब पिलाई और बाद में उसकी खूब पिटाई की। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने साजिद अल्वी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच दिया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की दो टीम देर रात आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। इसी दौरान शॉप्रिक्स मॉल के निकट बाइक सवार साजिद और उसके साथी आफताब को रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी साजिद अंसारी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। साजिद के पास से साजिद अल्वी की हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल-कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में जुटी है।