चेकिंग अभियान में 16 होटलों के चालान

नई टिहरी। जनपद पुलिस ने होटलों और रिजार्ट को लेकर सामने आ रही शिकायतों के क्रम में जनपद के होटलों व रिजार्टों को लेकर गहन चेकिंग अभियान चलाया है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने होटल में कर्मचारियों के शतप्रतिशत सत्यापन और सुरक्षा उपायों न होने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। कार्यवाही में बीते दो दिनों के भीतर लापरवाही पर 16 चालान पुलिस ने होटलों व रिजार्ट के किए हैं। एसएसपी के निर्देश पर जनपद के विभन्न क्षेत्रा में होटलों व रिजार्ट का चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। पुलिस व एलआईयू कर्मी होटलों व रिजार्ट में जाकर गहन चेकिंग के साथ वेरिफिकेशन की कार्यवाही भी कर रहे हैं। टिहरी पुलिस ने तपोवन चौकी क्षेत्रांतर्गत होटल, कैंप, रिजॉर्ट व होमस्टे आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल स्टाफ के सत्यापन की कार्यवाही तथा नियमों का पालन न करने पर पर 4 होटल के चालान 83 पुलिस एक्ट के तहत किए गये। जबकि 12 चालान 81 पुलिस एक्ट के तहत किए गये हैं। होटल व रिजॉर्ट स्वामियों को जागरूक कर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी हर एंगल में होटल में लगायें, महिला कर्मचारी होने की दशा में विशाखा गाईड लाइन का पालन करें, होटलों व रिजार्ट संचालन के सम्बंधी सभी नियमों का पालन करते हुए आगंतुकों का पहचान पत्र व फोटो सहित पूर्ण विवरण रखें। लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही हिदायत पुलिस ने दी।