विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोधिया में लगाई चौपाल

अल्मोड़ा।(हरीश त्रिपाठी)।विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा विकासखंड हवालबाग के लोधिया में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी ग्रामीण जनता को दी एवं ग्रामीण जनता से केंद्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। दूरभाष से विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर ही गांव की समस्याओं का समाधान करवाया। मौके पर उपस्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए बताया गया कि क्षेत्र में व्याप्त पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान करें, एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि लोधिया क्षेत्र के समस्त गांवों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत तत्काल जोड़ा जाए एवं 25 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना से लोधिया,बरसीमी, चौसली, देवली, लाट आदि गांवों को जोड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान लोधिया वर्षिमी हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कुंदन लटवाल, जिला पंचायत सदस्य नंदन आर्य, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तिलोक लटवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज लटवाल, पंकज जोशी अध्यक्ष व्यापार मंडल पूरन लटवाल सेवानिवृत्त तहसीलदार बहादुर लटवाल रविंद्र खोलिया प्रधान प्रतिनिधि लाट विनोद लटवाल सरपंच लाट प्रदीप लटवाल केवलानंद लक्ष्मण मटेला सहित ग्रामीण जनता बुजुर्ग एवं युवा साथी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!