चौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

देहरादून(आरएनएस)। किरसाली क्षेत्र में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद में बीचबचाव को गए एसआई के चोटिल होने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुरुवार को किरसाली चौक के पास दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली थी। चौकी प्रभारी एसआई शोएब अली चीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पता चला कि संगम और हर्षित गुर्जर के गुटों की आपस में लड़ाई हुई, जो फायरिंग के बाद भाग गए। पुलिस लड़कों की तलाश में किरसाली चौक से सहस्त्रधारा रोड होते हुए आईटी पार्क की तरफ आए तो यहां भीड़ द्वारा एक युवक को पीटा जा रहा था। बताया गया कि युवक किरसाली में विवाद में शामिल था। पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक को बचाया। इस दौरान एसआई के सिर पर भी चोटें आई। इस मामले में संगम, हर्षित समेत 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।


Exit mobile version