चौखुटिया पुलिस ने छात्राओं को दी थाने की कार्यप्रणाली की जानकारी

अल्मोड़ा(आरएनएस)। स्कूली बच्चों में कानून के प्रति जागरूकता और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से चौखुटिया पुलिस द्वारा जीजीआईसी चौखुटिया की छात्राओं और अध्यापिकाओं को थाना भ्रमण कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर के थानों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने के साथ-साथ सुरक्षा, कानून और तकनीकी अपराधों के प्रति सचेत किया जा रहा है। गुरुवार को थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में यह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को थाने के विभिन्न विभागों, अभिलेखों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर ठगी के प्रकार जैसे कस्टमर केयर फ्रॉड, गूगल फ्रॉड, एनीडेस्क, क्यूआर कोड स्कैन, जॉब और ओएलएक्स फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, केवाईसी अपडेट, ऑनलाइन पेमेंट और लोनिंग से जुड़ी धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्हें साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी दी गई। पुलिस टीम ने नशे के दुष्परिणाम, यातायात नियमों, डायल 112, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला एवं बाल अपराध, नवीन आपराधिक कानूनों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में भी छात्राओं को जागरूक किया।

error: Share this page as it is...!!!!