
चौखुटिया। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार—प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज गनाई, चौखुटिया में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह ने ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों की पुलिस से जुड़ी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सुने। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने जनसमूह की ओर से उठाई गई विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया। जिन सुझावों को व्यवहार में लाया जा सकता है, उन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। साइबर फ्रॉड के तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई। साथ ही नए आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तार से बताया गया। नशे से दूर रहने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन तथा पुलिस के साथ सहयोग करने पर भी विशेष जोर दिया गया। आमजन को विभिन्न आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या असामाजिक गतिविधि की सूचना समय पर पुलिस को देना बेहद जरूरी है, ताकि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने लोगों से निर्भय होकर पुलिस से संपर्क करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

