चौखुटिया में कल्वर्ट से बरामद हुई 94 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   चौखुटिया थाना क्षेत्र के गढ़स्यारी मार्ग स्थित एक कल्वर्ट से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि कल्वर्ट के नीचे शराब की पेटियां रखी गई हैं। सूचना पर चौखुटिया थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में उपनिरीक्षक गणेश कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र पाल, सुरेश कोरंगा और होमगार्ड कान्हा शामिल थे। पुलिस के पहुंचने तक मौके पर काफी लोग एकत्रित हो चुके थे। तलाशी लेने पर कल्वर्ट के नीचे से मैकडॉवेल रम की 11 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें कुल 522 पव्वे थे। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 94 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ चौखुटिया थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में संलिप्त व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version