चारधाम यात्रा रूट पर वाटर कूलर लगाने का काम शुरू

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार जल संस्थान विशेष इंतजाम कर रहा है। ऋषिकेश में सोमवार से यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगाने का काम शुरू हो गया है। इन वाटर कूलर से यात्रियों को ठंड और शुद्ध पेयजल आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। जल संस्थान ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर 30 जगहों पर वाटर कूलर लगाने जा रहा है। वाटर कूलर ऋषिकेश पहुंच गए हैं और सोमवार से इन्हें इंस्टॉल किया जाने लगा है। जल संस्थान के अभियंता अनिल नेगी ने बताया कि रायवाला से मुनीकीरेती तक इन वाटर कूलर को लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली बार चारधाम यात्रा रूट पर यह व्यवस्था की जा रही है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और उन्हें यात्रा रूट पर ही आसानी से पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले ही सभी वाटर कूलर काम करना शुरू कर देंगे। इंस्टॉल करने के साथ ही इनकी टेस्टिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाटर कूलर से शुद्ध पेयजल यात्रियों को उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।


Exit mobile version