चारधाम यात्रा: फोटो पंजीकरण को उमड़ी भीड़

ऋषिकेश। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत तीन मई से होनी है। लेकिन दो दिन पहले रविवार को विभिन्न राज्यों समेत पड़ोसी देश नेपाल से ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह पांच बजे से श्रद्धालु फोटो पंजीकरण के लिए केंद्र के काउंटर के आगे कतार में खड़े रहे। अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ देख पंजीकरण कर्मी भी हैरान रहे। तीर्थनगरी ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड रविवार को तीर्थयात्रियों से गुलजार नजर आया। यात्रा पर रवाना होने से पहले तीर्थयात्री फोटो पंजीकरण के लिए केंद्र के काउंटर के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए दूसरी शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मियों को भी बुलाना पड़ा। पंजीकरण केंद्र के सभी काउंटर खुलने से पंजीकरण कार्य सुचारु हुआ।

error: Share this page as it is...!!!!