चारधाम को लेकर सूचना नहीं दे रहे सेक्टर अधिकारी
नई टिहरी। चारधाम यात्रा में भले ही तीर्थयात्रियों को कितनी ही परेशानियों का सामना करना पड़े, लेकिन व्यवस्था में लगाये अधिकारी इससे बेखबर होकर जिम्मेदारियों से मुंह मोड़े हुए हैं। ऐसी ही स्थिति बनी हुई है टिहरी जनपद में। जिस पर जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
जनपद में यात्रा शुरू होने से पहले ही जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था के लिए नामित सैक्टर अधिकारियों को उनसे सेक्टर वाइज निरीक्षण कर चेकलिस्ट के अनुसार प्रतिदिन की सूचना चारधाम यात्रा व्यवस्था को बनाये व्हाटसअप ग्रुप में देने के निर्देश दिए थे। जिसमें यात्रा व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के तहत स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, विद्युत, पुलिस सहायता और यात्रियों की शिकायतों के निवारण की व्यवस्थाओं और जन सुविधाओं की मानिटरिंग की जानी है। जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों को मौसम की स्थिति व नदियों का जलस्तर की निगरानी करते हुए कार्रवाई कर सूचना उपलब्ध को भी निर्देश दिये थे। सूचना न देने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये सेक्टर अधिकारियों को सूचनायें देना सुनिश्चित करने के निर्देश एक बार फिर से दिये हैं। डीएम ने चारधाम यात्रा से सम्बंधित शिकायतें और सूचनायें चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम नंबरों में 01376-234793 और 8126268098 पर देने की अपील की है।