चरस के साथ दो गिरफ्तार

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2 किलो 210 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दो लाख रूप आंकी है। तस्करी में प्रयुक्त कार सीज कर दी गई है। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुनिकीरेती स्थित ब्रह्मानंद मोड के पास से कार सवार दो युवकों को रंगे हाथ चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दीपक शर्मा पुत्र प्रभु दयाल शर्मा निवासी वार्ड नंबर नौ, कस्बा नरवाना, जिंद, हरियाणा और अंशुल बडोनी पुत्र आनंद बडोनी निवासी ग्राम जाल, थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उन्हें जेल भेज दिया गया है।