चार समाज सेवियों ने थाना परवाणू को भेंट की शेल्टर हट

आरएनएस सोलन(परवाणू) :

ओल्ड कसौली चौक पर परवाणू के चार व्यवसाइयों व समाज सेवियों ने निजी तौर पर एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा की मौजूदगी में थाना परवाणू को शेल्टर हट भेंट की। कसौली चौंक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को धूप व् बारिश के बचाने के लिए शेल्टर हट एक वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया था। हट के क्षतिग्रस्त होने से पुलिस कर्मियों को धूप व बारिश के चलते ड्यूटी में परेशानी का सामना करना पड़ता था। उनकी परेशानी को देखते हुए परवाणू के चार समाजसेवियों गणपति मेगा स्टोर , हरीश ब्रदर, त्रिमूर्ति ग्राफिक्स व सृष्टि पॅकेजर्स ने शेल्टर हट बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे पुलिस थाना परवाणू ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। चारों व्यवसाइयों द्वारा बनाई इस हट में पुलिसकर्मियों की सहूलियत के लिए बिजली तथा पंखे का भी प्रबंध किया गया है। इस बारे में बताते गणपति मेगा स्टोर के मालिक तरुण गर्ग ने बताया कि कोविड काल के दौरान पुलिस के लिए टीटीआर चौक पर आपातकाल में एक अस्थाई शेलटर हट कोविड से सुरक्षा के लिए बनाई गई थी। स्थिति सामान्य होने पर उसे कसौली चौक पर लगवाने का प्रस्ताव रखा गया क्योंकि पुरानी हट अज्ञात वाहन की टक्कर से पूरी तरह क्षतिग्रत हो गयी थी। बुधवार को विधिवत रूप से एसपी वीरेंद्र शर्मा द्वारा शेलटर हट का उद्घाटन करने के उपरांत यह पुलिस थाना परवानो को सौंप दिया गया। क्लब द्वारा मुख्य अथिति एस.पी वीरेंद्र शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके द्वारा पौधरोपण भी करवाया। इस अवसर पर डीएसपी योगेश रोल्टा, थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर, राहुल अत्री, नरेश शर्मा (जॉली), पवन सामंत, विकास सेठ व अन्य लोग मौजूद रहे।