चार पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने चार पेटी देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है। इसी के तहत विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास एक स्कूटर सवार को रोका। तलाशी लेने पर उससे चार पेटी देसी शराब बरामद की। उसकी पहचान राकेश सिंह पुत्र चिंमटू राम निवासी टांडा हसनगढ़ खेड़ी, शिकोहपुर थाना बुग्गावाला, हरिद्वार के रूप में हुई है। दुपहिया वाहन सीज कर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version