चार दिवसीय नंदासैंण मेले का हुआ समापन

चमोली। शनिवार को नंदासैंण में चार दिवसीय पर्यावरण संवर्धन, पर्यटन एवं विकास मेला पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। मेले के अंतिम दिन आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने खूब झुमाया। मेला पांडाल में मेले के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि नंदासैंण क्षेत्र से पर्यावरण संरक्षण की पहल की गई थी। जिससे इस क्षेत्र का पर्यावरण संरक्षण में अमूल्य योगदान है। नौटियाल ने मेला आयोजित सहित क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग देने की बात कही। वहीं मेले में कलश संस्था रूद्रप्रयाग की ओर से कवि सम्मेलन की प्रस्तुति दी गई। संस्था के ओम प्रकाश सेमवाल सहित तमाम कवियों ने पहाड़ से होते पलायन, विकास, राजनीति पर तंज और व्यंग की कविताएं प्रस्तुत की। वहीं हास्य कविताओं पर दर्शकों को लोट पोट किया। मेला समापन पर सांस्कृतिक, खेल कूद सहित अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों और विजेताओं को समिति ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य अरूण मैठाणी, हरेंद्र सिंह चौधरी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह, भुवन नौटियाल, केदार नैथानी सहित कई लोग मौजूद थे।


Exit mobile version