चंद्रबनी चौक पर महिला का मोबाइल लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। चंद्रबनी चौक के पास महिला का मोबाइल लूटने के दो आरोपी क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि बीना चौहान पत्नी लोकेंद्र निवासी दीपनगर, क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र स्थित चंद्रबनी के एक होटल में साफ सफाई का काम करती हैं। बीते 17 जून को शाम करीब साढ़े पांच बजे वह होटल से पैदल आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। इस दौरान किसी से बात करने के लिए फोन कान पर लगाया हुआ था। चंद्रबनी चौक के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवक पास आए। उनमें पीछे बैठे युवक ने झपाटा मारा और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। महिला की तहरीर पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर कुछ घंटे के बाद पुलिस ने आशारोड़ी बैरियर के पास से दो आरोपी गिरफ्तार किए। आरोपियों की पहचान हिमांशु उम्र 18 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी दौड़वासी, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार और अर्सलान उम्र 18 वर्ष पुत्र तासीन निवासी शाहपुर, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई। आरोपी अपने गांव से वारदात को अंजाम देने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान बाइक की नंबर प्लेट उतारी हुई थी। दोनों ने बाइक घुमाने और महंगे कपड़े पहनने शोक पूरे करने को यह वारदात की। वारदात में प्रयुक्त बाइक हिमांशु के बड़े भाई की थी। उसे भी बरामद किया गया है।