चंदर नगर में पेड़ काटने को लेकर हंगामा

देहरादून(आरएनएस)। एमडीडीए कॉलोनी चंदर नगर रोड के सार्वजनिक पार्क में हरे पेड़ काटने को लेकर बुधवार को वहां हंगामा हो गया। लोगों के भारी विरोध के चलते वन निगम कर्मचारियों को एक पेड़ काटकर ही वहां से लौटना पड़ा। जबकि वहां तीन पेड़ों के कटान की परमिशन थी। दरअसल पार्क में सिल्वर ओक के तीन बड़े पेड़ हैं। लेकिन ये पास ही स्थित एक मकान से काफी करीब हैं। जिससे आए दिए टहनियां भी मकान में गिरती रहती है। ऐसे में चंद्रन नगर निवासी गिरिजा देवी ने अपने मकान व जान को खतरा बताते हुए इन्हें काटने की परमिशन मांगी थी। वन विभाग ने निरीक्षण व जांच के बाद पिछले साल परमिशन जारी कर दी थी। लेकिन लोगों के विरोध के कारण उस वक्त पेड़ नहीं कट सिे थे। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। जहां से निर्देश के बाद बुधवार को रायपुर रेंजर राकेश नेगी व वन दरोगा सरदार सिंह के साथ वन विभाग व वन निगम की टीम पेड़ काटने पहुंची। विभाग की ओर से पार्क में जब एक पेड़ काटा गया तो कालोनी के लोग वहां आ गए और विरोध शुरू कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद जब वे नहीं माने तो वन विभाग व वन निगम की टीम दो पेड़ बिना काटे लौट गई। रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि लोगों के विरोध के चलते एक ही पेड़ काटा गया। हालांकि तीनों पेड़ों को काटने की विधिवत अनुमति पीड़ित पक्ष ने ली थी।