जहरीला पदार्थ गटकने से महिला की मौत

चम्पावत। विकास खंड बाराकोट की एक महिला की जहरीला पदार्थ गटकने से मौत हो गई है। परिजन गंभीर हालत में लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाए, जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई है। सोमवार रात को बाराकोट निवासी महिला की तबीयत एकाएक बिगड़ गई। ग्राम प्रधान राजेश सिंह अधिकारी की मदद से परिजन गीता को उप जिला अस्पताल लोहाघाट लाए। चिकित्साधीक्षक डॉ.जुनैद कमर ने बताया कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था। अस्पताल आने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। अस्पताल के मैमो के आधार पर एसओ मनीष खत्री के दिशा निर्देश में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। डॉ.जुनैद कमर, डॉ.रविंद्र बोहरा और डॉ.कृतिका के संयुक्त पैनल ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया।


Exit mobile version